Thursday, February 25, 2010

कैसे खेलें होरी

तिरछी चितवन
सुर्ख कपोल
भीगे अधर
प्रिये
कैसे प्रवेश करूँ
ह्रदय में
पहरे तुमने
बिठा रखे हैं
चितवन बांकी
बींध रही है
किस रंग से
तुम्हें सजाऊँ
कपोल सुर्ख
किये हुए हैं
कौन से नीर से
तुम्हें भिगाऊं
अधर अमृत का
पान किये हैं
प्रिये
कैसे खेलूँ होरी
तुझ संग कैसे
खेलूँ होरी
प्रिये
एक बार बस
आलिंगनबद्ध
हो जाओ
प्रेम रस में
तुम भीग जाओ
प्रीत मनुहार
के रंगों से
आओ सजनिया
अब खेलें होरी

28 comments:

  1. होली के पावन अवसर पर बहुत ही लाजवाब कविता प्रस्तुत की है आपने , आपको होली की बहुत-बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  2. तिरछी चितवन
    सुर्ख कपोल
    भीगे अधर
    प्रिये
    कैसे प्रवेश करूँ
    ह्रदय में
    पहरे तुमने
    बिठा रखे हैं
    Oh...bahut hee sundar!

    ReplyDelete
  3. तुम भीग जाओ
    प्रीत मनुहार
    के रंगों से
    आओ सजनिया
    अब खेलें होरी

    होसी के रंगों से सराबोर,
    बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  4. "तुम भीग जाओ
    प्रीत मनुहार
    के रंगों से
    आओ सजनिया
    अब खेलें होरी"

    बहुत ही अच्छी रचना है .

    ReplyDelete
  5. प्यार के पक्के रंग लगा रही हैं आप होली पर...बहुत सुन्दर...

    होली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. aha ..kitne sundar shabdon se sajai hai aapne faag ki ye kavita...man rach bas gaya...
    bahut sundar.

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर होली गीत, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. वाह क्या बात है वंदना जी बहुत ही बेहतरीन कविता जितनी भाव की द्रश्य से है उतनी ही श्रंगार के द्रश्य से भी है ,,,, अधर अमृत का
    पान किये हैं
    प्रिये
    कैसे खेलूँ होरी
    तुझ संग कैसे
    खेलूँ होरी
    प्रिये
    सादर
    प्रवीण पथिक
    9971969084

    ReplyDelete
  9. एक बार बस
    आलिंगनबद्ध
    हो जाओ
    प्रेम रस में
    तुम भीग जाओ

    जी हा प्रेम रस से भीगी होली ही तो असली होली है.
    बहुत सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  10. तिरछी चितवन
    सुर्ख कपोल
    भीगे अधर
    प्रिये
    कैसे प्रवेश करूँ
    ह्रदय में
    पहरे तुमने
    बिठा रखे हैं
    बहुत खूबसूरत पँक्तियाँ है होली की बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  11. सुन्दर रचना -- अवसर के अनुरूप.
    बधाई.

    ReplyDelete
  12. आनन्द आया होली गीत पढ़कर.

    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    ReplyDelete
  13. आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    ReplyDelete
  14. बहुत मन भावन रचना...होली की शुभकामनाएं.
    नीरज

    ReplyDelete
  15. होली के अवसर पर लिखी बहुत सुबदार रचना है ....... ..
    आपको और आपके समस्त परिवार को होली की शुभ-कामनाएँ ...

    ReplyDelete
  16. ज़िन्दगी…एक खामोश सफ़र

    कैसे प्रवेश करूँ
    ह्रदय में
    पहरे तुमने
    बिठा रखे हैं
    चितवन बांकी
    बींध रही है
    किस रंग से
    तुम्हें सजाऊँ
    कपोल सुर्ख
    किये हुए हैं
    कौन से नीर से
    तुम्हें भिगाऊं
    अधर अमृत का
    पान किये हैं
    प्रिये
    कैसे खेलूँ होरी
    तुझ संग कैसे
    खेलूँ होरी...."
    वाह वन्दना जी, सुन्दर अभिव्यक्ती। बहुत सुन्दर रचना। आप द्वारा रचित एक-एक शब्द दिलो को छू जाते है, इतिहास रचने को आतुर आपकी शब्दावली को हिन्दी काव्यजगत के लिए महान उपल्ब्धी मानता हू। मैने कई कवि कवित्रियो को पढा है, आपकी कविताओ की बात निराली एवम आत्मा को छु जाती है।
    महावीर बी सेमलानी

    ReplyDelete
  17. जीवन के प्रति आपका प्रेम बना रहे होली के अवसर पर शुभकामना ।

    ReplyDelete
  18. कौन से नीर से
    तुम्हें भिगाऊं
    अधर अमृत का
    पान किये हैं
    प्रिये
    कैसे खेलूँ होरी
    तुझ संग कैसे
    खेलूँ होरी
    ....सुन्दर अभिव्यक्ति !!!

    ReplyDelete
  19. प्रेम से सराबोर, मनोहारी, भीगी भीगी सी कविता
    आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  20. ओह होली के पावन पर्व को प्रणय मनुहार के अबीर से लपेट कर आपने तो पूरी रचना को प्रेममय कर डाला है ..तोरे रंग रंगी ऐसी ..अब चढे कौन रंग दूजा ....बहुत सुंदर रचना बहुत ही सुंदर
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  21. तुम्हें खुदा महरूम रखे जिंदगी की हर बुराइयो से
    रंगों का पर्वोत्सव मुबारक हो दिल की गहराइयों से
    रंगोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामना और बधाई....

    ReplyDelete
  22. बहुत बढ़िया प्रयास , होली और मिलाद उन नबी की शुभकामनायें कबूल करें !

    ReplyDelete
  23. होली के बहाने बहुत सुन्दर प्रेम अभिव्यक्ति।
    होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  24. वन्दना जी मैं आपकी नई पाठक हूँ 1आपकी कविताएं पढ़कर जाने क्यों ऐसा लगता है कि रिश्तों की गहराई चाहे वो किसी भी रूप मे हो शब्दों में उभर कर सामने आ जाती है1बहुत बहुत बधाई
    और
    होली की शुभकामनाएं सुमन कपूर (सुमन’मीत’) नई रचना –होली के रंग में
    Visit me on http://knol.google.com/k/suman-meet/आस-थ-क-ड-र-च-र/1mgjfgulsbtwv/9
    इस लिंक पर एक लेख लिखा है आपकी प्रतिक्रिया चाहूंगी 1

    ReplyDelete
  25. vandana ji holi par lajwab kavita ke liye badhai.
    santosh pandey.
    namaskar.jagranjunction.com

    ReplyDelete