Tuesday, April 5, 2011

साथी हाथ बढाना…………


भ्रष्टाचार को अब तो
समूल नष्ट करना होगा
सोये हुओ को अब जगना होगा
वरना अन्जाम से डरना होगा
ये सोया शेर जागा है आज
इससे बचना है तो
हथियार डालने होंगे
एक अन्ना के साथ
लाखों करोडों सितारे होंगे
अब आसमाँ को झुकना होगा
जमीन को उसका हक देना होगा
देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना होगा
वरना क्रांति ऐसी आयेगी
सब बहा ले जायेगी
शासन की जडें हिला जायेगी
जागो ……सोने वालों
अब तो जागो………
आज सोने की चिडिया को अपने ही लोग खा रहे हैं । भारत तो कल भी सोने की चिडिया था और आज भी है ……क्या कमी है कुछ नही तभी तो देखो इतना धन है कि लोग अपने हाथो खोखला कर रहे हैं……………कल परायो ने लूटा आज अपने लूट रहे हैं अगर ऐसा बिल आ गया होता तो आज देश का नक्शा ही दूसरा होता………विश्व पटल पर जब आज भारत की छवि इतनी ऊँचाइयां प्राप्त कर रही है तो ज़रा सोचिये अगर वो धन जो स्विस बैंक मे जमा है वो यहीं उपयोग होता तो देश कहाँ से कहाँ पहुँच गया होता मगर जब पालनहार ही मारनहार बन जाये तो आम जनता कहाँ जायेगी और देश तो बर्बादी के कगार पर पहुंचेगा ही ऐसे मे अन्ना जी जैसे महापुरुष का कदम एक तडपते हुये इंसान के मूँह मे दो बूँद गंगाजल डालने के बराबर है और इसमे हम सब को सहयोग करना चाहिये ये किसी एक इंसान की नही सारे देश की जनता की आवाज़ है और हम सब इस मुहिम मे उनके साथ हैं…………जय हिंद

30 comments:

  1. …आज सोने की चिडिया को अपने ही लोग खा रहे हैं । भारत तो कल भी सोने की चिडिया था और आज भी है …yahi sach hai, pahle bhi apne yahan se ek vibhishan nikla aur aaj sab sursa ki tarah munh failaye hue hain

    ReplyDelete
  2. सार्थक पोस्ट ....इस आन्दोलन में एक जुट होना ही होगा ..

    ReplyDelete
  3. अन्ना हजारे जैसे लोगों ko आज के माहोल में देश निकाला दे देना चाहिए जो ऐसी महान कोंग्रेस सरकार के रहते भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं . हजारे जी देश की जनता द्वारा chuni हुई सरकार के खिलाफ यह धरना कर रहे हैं जैसा की देश के मंत्री और और नेता कहते है की हम देश की जनता द्वारा चुने गए है और किसी ko हमारे द्वारा की गयी कारगुजारियों के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है. जो बोलेगा वोह जनता के अभिमत का विरोधी होगा. ऐसे में यदि अन्नाजी जैसे लोग हड़ताल करते हैं तो वह देश की जनता के खिलाफ होगा. दुनिया के इतने महान अर्थशास्त्री प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और उनकी टीम के अन्य महानतम नेताओं का विरोध करना अन्नाजी के लिए शर्मनाक है. और जनता के साथ द्रोह है. जनता चाहती है की देश मैं लूटपाट चलती रहे और लोग क्रिकेट के मैच देखते रहे, rock संगीत सुनते रहे, इन्टरनेट पर नंगी फिल्मे देखते रहे और ज्यादा से ज्यादा टैक्स चुकाते रहे ताकि दुनिया की अर्थव्यवस्था भी चलती रहे.

    मेरा तो कहना है की अन्ना हजारे और उनके जैसे सारे लोगो ko जेल में डाल देना चाहिए ताकि ऐसे महान लोकतंत्र की महान सरकार के खिलाफ बोलने वाला ही कोई न हो क्योंकि राजा चाहे जो करे प्रजा ko उसका अनुगमन करना ही उत्तम है. जबकि यह राजा तो जनता द्वारा ही चुना गया है और बार नहीं दो-दो बार.

    ReplyDelete
  4. मुझे बड़ा गुस्सा है इस बात का कि आज के युवा को गुस्सा क्यों नहीं आता ? वो इतना cool क्यों है? वो कब तक यूं ही अपनी ऊर्जा जाया करता रहेगा ? क्यों नहीं खड़ा हो जाता वो 'अन्ना' के साथ ? मैं तो खड़ी हूँ, और आप ?



    उड़ाता है सिगरेट के छल्ले ,
    वो डिस्को में जाता है ;
    महंगी बाइक पर चलता है -
    जम के रेस लगाता है ,
    मुल्क ' डीप फ्राई ' हो के
    तश्तरी में पड़ा हुआ है -
    पर -
    अल्बर्ट पिंटो* को ,

    अब -
    गुस्सा नहीं आता है !



    * अल्बर्ट पिंटो - ८० के दशक की फिल्म ' अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है ' का एक युवा पात्र.

    ReplyDelete
  5. सही कहा है आपने ...बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  6. अभी एनडी टीवी पर एक चर्चा आ रही थी। मुझे अफसोस है कि लोग अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर लोकपाल विधेयक है क्‍या? आज तक इस देश में कोई भी नौकरशाह और राजनेता पर सीधे कार्यवाही नहीं हो सकती जब तक की उसके वरिष्‍ठ अधिकारी या मुख्‍यमंत्री, प्रधानमंत्री आदि से इजाजत नहीं मिले। लोकपाल विधेयक लागू होने पर इन सभी पर सीधे कार्यवाही की जा सकेगी। इसलिए अभी तक राजा और प्रजा के लिए जो दो अलग कानून है उसका भेद दूर होना चाहिए। मैं स्‍वयं इस विधेयक के पक्ष में 15 वर्ष से लिख रही हूँ।

    ReplyDelete
  7. सार्थक विषय, सबको हाथ बढ़ाना होगा।

    ReplyDelete
  8. सार्थक पोस्ट के साथ साथ

    बाबुषा ने कहा…

    की सार्थक टीप...

    ReplyDelete
  9. बस एक ध्येय वाक्य ,,,,,'भ्रष्टाचार मिटाना है -हमको आगे आना है ,

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर,आँखे खोलता प्रेरणापूर्ण लेख.
    हम सभी को बुराई और भृष्टाचार के विरुद्ध एक जुट हो खड़ा होना चाहिये.

    ReplyDelete
  11. सुन्दर जागरूकता पूर्ण प्रस्तुति
    बहुत सुन्दर
    बहुत - बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. खुशनसीब हैं भारतवासी कि अपनी आहुति देने वाले अभी भी जिन्दा हैं इस देश में , और उनका सम्मान करने वाले भी । अन्ना हजारे जी का व्रत व्यर्थ नहीं जाएगा।

    ReplyDelete
  13. हम भी अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में सम्मिलित है!

    ReplyDelete
  14. आप लाभदायक जानकारी देते हैं .
    आज आपके ब्लॉग Nukkad का लिंक 'ब्लॉग कि ख़बरें' ब्लॉग पर लगाया जा रहा है .
    http://blogkikhabren.blogspot.com/

    ReplyDelete
  15. सार्थक पोस्ट ....इस आन्दोलन में एक जुट होना ही होगा ..

    ReplyDelete
  16. sarthak lekh-
    hum bhi aapke saath hain .
    JAI HIND ...!!

    ReplyDelete
  17. sarthak lekh-
    hum bhi aapke saath hain .
    JAI HIND ...!!

    ReplyDelete
  18. भ्रष्टाचार को अब तो
    समूल नष्ट करना होगा
    सोये हुओ को अब जगना होगा....


    क्रांतिकारी आह्वान. सारा देश अन्ना के साथ है.

    ReplyDelete
  19. Anna kaa saath sabko dena chaahiye ... is chingaari ko bujhna nahi chaahiye ...

    ReplyDelete
  20. सार्थक विषय, सबको हाथ बढ़ाना होगा.....
    हम भी अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में सम्मिलित है!

    ReplyDelete
  21. सार्थक विषय, सबको हाथ बढ़ाना होगा.....
    हम भी अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में सम्मिलित है!

    ReplyDelete
  22. सार्थक विषय, सबको हाथ बढ़ाना होगा.....
    हम भी अन्ना हजारे जी के आन्दोलन में सम्मिलित है!

    ReplyDelete
  23. हर वो भारतवासी जो भी भ्रष्टाचार से दुखी है, वो देश की आन-बान-शान के लिए समाजसेवी श्री अन्ना हजारे की मांग "जन लोकपाल बिल" का समर्थन करने हेतु 022-61550789 पर स्वंय भी मिस्ड कॉल करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे. यह श्री हजारे की लड़ाई नहीं है बल्कि हर उस नागरिक की लड़ाई है जिसने भारत माता की धरती पर जन्म लिया है.पत्रकार-रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"

    ReplyDelete
  24. अण्णा के आंदोलन की धार प्रखरतम होती जा रही है । सारा देश जागते-अलसाते उनके साथ खडा होता जा रहा है...

    ReplyDelete
  25. ham bhi saath denge..padhenge likhenge...aur imandari se jiyenge...
    aur padhayenge..

    ReplyDelete
  26. आपकी पुकार सही है. भविष्य में भी हमें अपने-अपने स्तर पर इस ज्योति को जल्ये रखना होगा, प्रखरता से.

    ReplyDelete
  27. भ्रष्टाचारियों के मुंह पर तमाचा, जन लोकपाल बिल पास हुआ हमारा.

    बजा दिया क्रांति बिगुल, दे दी अपनी आहुति अब देश और श्री अन्ना हजारे की जीत पर योगदान करें आज बगैर ध्रूमपान और शराब का सेवन करें ही हर घर में खुशियाँ मनाये, अपने-अपने घर में तेल,घी का दीपक जलाकर या एक मोमबती जलाकर जीत का जश्न मनाये. जो भी व्यक्ति समर्थ हो वो कम से कम 11 व्यक्तिओं को भोजन करवाएं या कुछ व्यक्ति एकत्रित होकर देश की जीत में योगदान करने के उद्देश्य से प्रसाद रूपी अन्न का वितरण करें.

    महत्वपूर्ण सूचना:-अब भी समाजसेवी श्री अन्ना हजारे का समर्थन करने हेतु 022-61550789 पर स्वंय भी मिस्ड कॉल करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे. पत्रकार-रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना हैं ज़ोर कितना बाजू-ऐ-कातिल में है.

    ReplyDelete
  28. अब कुछ और ही नजरिया है अन्ना जी का | साहेब ने जनता को जिस बात पर इकठ्ठा किये थे उस को अब दूसरी बातो में ढला जा रहा है |हमारे कहने का मतलब है कि कांग्रेस के सामने घुटने टेकने लगे है अन्ना जी|
    समाचार पत्र में साफ़ लिखा है कि अन्ना जी ने संसद को सर्वोच्च स्थान दे दिया है |यानी कि इनकी " लोक पाल " कि बातो को मान भी सकते है या नही भी मान सकते है |
    क्या अनशन से पहले ये बात थी ?

    आगे देखिये वही होगा जो सोनिया चाहेगी | उसके अलावा कुछ नहीं होगा | कांग्रेसियों ने अन्ना जी को लपेटे में ले लिए है |

    ReplyDelete