Friday, March 5, 2010

नारी को नारी रहने दो

वो तो सीता ही थी
वो तो लक्ष्मी ही थी
त्याग , तपस्या
प्रेम समर्पण की
बेड़ियों में जकड़ी ही थी
अपने अरमानो की राख
ओढ़ पड़ी ही थी
फिर क्यूँ तुमने मजबूर किया
सीता से मेडोना बनने को
क्यूँ तुमको बाहर ही
उर्वशी रम्भा दिखाई देती थीं
जब तुमने मजबूर किया
उसने आगे कदम बढाया था
तुम्हारे दिखाए रास्ते
को ही अपनाया था
फिर क्यूँ आज हर गली
हर चौराहे, हर मोड़ पर
बातों के दंश लगाते हो
अपने झूठे दंभ की खातिर
क्यूँ नारी को प्रताड़ित करते हो
रूप सौंदर्य के पिपासुक तुम
क्यूँ मानसिक बलात्कार करते हो
सिर्फ अपना वर्चस्व कायम रहे
इसलिए मानसिक प्रताड़ना देते हो
सिर्फ एक दिन नारी का
सम्मान सह नहीं पाते हो
फिर कैसे तुम नारी को दुर्गा कहते हो
नारी पूजा का राग अलापते हो
खुद ही नारी को शोषित करते हो
दोहरे मानदंडों में जीने वाले
पुरुष तुम
क्यूँ अपनी हार से डरते हो
अपने अहम् की खातिर तुम
नारी की अवहेलना करते हो
तेरी जननी है वो
कैसे खुद से तुलना करते हो
वो तो आज भी सावित्री ही है
क्यूँ अपना नज़रिया नही बदलते हो
नारी की आवृत्ति को
नारित्त्व में ही रहने दो
अपने पुरुषत्व की छाँव
में ना जकड़ने दो
उसे जीने दो और आगे बढ़ने दो
बस नारी को नारी रहने दो

33 comments:

  1. वंदना जी , कविता में झलक रही वेदना समझ सकता हूँ ! सच कहूँ तो मैंने तो इस तरह की बातो को तूल देने वाली पोस्टो को पढ़ना ही छोड़ दिया ! जरुरत से ज्यादा किसी भी चीज को उछालना कहाँ की समझदारी ? और एक पक्ष ही नहीं दोनों पक्ष इसके लिए बराबर के जिम्मेदार है ! क्या कहूँ ;
    जूनून का दौर है, किस-किस को जाए समझाने,
    इधर भी अक्ल के दुश्मन उधर भी ................!

    ReplyDelete
  2. वंदना जी बहुत बेहतरीन कविता है बहुत ही दर्द और छोभ दीखता है व्यस्थता और पुरुष मानसिकता के प्रति ,,,, नारी का शोषण हुआ और हो रहा है पर इसका जिम्मेदार कौन है बड़ा विचारणीय प्रश्न है,,,, क्या पुरुष कुछ हद तक हो भी सकता है मगर आवश्यकता है पुरुष और स्त्री जैसे निर्थक विवादों से हट कर आत्म विश्लेषण और अपनी अपनी भूमिका तलाशने की न की लांछन और आरोप लगाने की .. जिस दिन येसा होगा सुधार अपने आप हो जाये गा
    सादर प्रवीण पथिक
    9971969084

    ReplyDelete
  3. व्यक्तिगत तौर पर वन्दना जी का बहुत बहुत बहुत प्रशंषक हूँ !!! और इस कारण पोस्ट की क्रियेटिविटी पर मेरा पसंद का चटका स्वीकार करें !!!

    ReplyDelete
  4. jo bhi likha hai dil se nikli huyee aawaaz hai or ek naari ki andar ki vedna ko dikhlati hai.

    ReplyDelete
  5. vandana ji waise to mujhe zyaada samajh nahin hai lekin ye keh sakta hoon ki ek naari ke andar ki vedna ko aapne likha hai jo vo roz ghar se bahar nikalte hi sehti hai .

    ReplyDelete
  6. अंतिम पांच पंक्तियों ने कविता का बहुत ही सुंदर समापन किया है .. आपको बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  7. कविता अच्छी है क्योकि पीड़ा की अनुभूति स्पष्ट झलकती है -मगर मोनालिसा के बजाय मैडोना कर दीजिये तो कविता का भाव बेहतर स्पष्ट होगा जैसा आपका मंतव्य है शायद!

    ReplyDelete
  8. वंदना जी ,
    वाकई बहुत ही अच्छी और सटीक रचना है !!

    ReplyDelete
  9. हर जो जन्म लेता है इस संसार में वो खुद ही ज़िम्मेदार होता है अपने भूत का वर्तमान का और भविष्य का.........।
    amitraghat.blogspot.com

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  11. अच्छी लगी आपकी यह रचना शुक्रिया

    ReplyDelete
  12. bahut hi saarthak kavita hai ye...lekin is kyun ka jawaab nahi milega..haan peeda sab dekh hi rahe hain..ek naari man ki..
    bahut khoob...

    ReplyDelete
  13. बेशक - ज्यादातर आपकी बात सही है लेकिन गलती इधर से भी है - सिर्फ इतना ही कहना चाहूँगा

    ReplyDelete
  14. नारी के मन की पीड़ा और पुरुषों के द्वारा किया मानसिक बलात्कार दिख रहा है इस रचना में....ये शोला भडकता रहना चाहिए....

    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  15. नारी की आवृत्ति को
    नारित्त्व में ही रहने दो
    अपने पुरुषत्व की छाँव
    में ना जकड़ने दो
    उसे जीने दो और आगे बढ़ने दो
    बस नारी को नारी रहने दो ..

    दर्द और क्षोभ से लिखी रचना है वंदना जी ... ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण बात है की समाज आइन सदियों से नारी का शोषण हो रहा है .... और वो भी नारी उद्धार के नाम पर ....

    ReplyDelete
  16. उसे जीने दो और आगे बढ़ने दो
    बस नारी को नारी रहने दो
    सुन्दर
    नारी फिर भी जकड़ी हुई थी जब वह सीता थी और तब भी जब वह मेडोना बनी.

    ReplyDelete
  17. शब्दों ने नारी के प्रति शानदार अभिव्यक्ती की है,
    सामाजिक हकीकत की कलई पर शानदार चोट.

    बधाई स्वीकारें

    ReplyDelete
  18. नारी के मन की पीड़ा और पुरुषों के द्वारा किया मानसिक बलात्कार दिख रहा है इस रचना में....ये शोला भडकता रहना चाहिए....

    शुभकामनायें....

    ReplyDelete
  19. सुन्दर कविता...........
    सीता को मेडोना किसने बनाया? कौन बना? क्यों बना?
    बहुत से सवाल हैं पर सवालों के परे आपकी बात सही है कि नारी को नारी ही रहने दो...........पर ये बात दोनों ही समझें....!!!!!!!
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

    ReplyDelete
  20. सचमुच बहुत ही लाजवाब लगी ये रचना....नारी के अन्तर्मन की पीडा को दर्शाती !!!

    ReplyDelete
  21. Vandna ma'am man bhar aaya aaj ki rachna padh kar.. sahi bhi hai jab qalam me taqat aajaye to use isi tarah aazmana chahiye.. Aabhar.. :)
    Jai Hind... Jai Bundelkhand...

    ReplyDelete
  22. अपना डर हटाने को नारी को सदियों से डराया धमकाया जाता रहा है ...और यह डर ही सीता को मेडोना बनता है ...
    बहुत सुन्दर कविता ...

    ReplyDelete
  23. 08 march mahila diwas par aapke is naree pradhan kavita ko barambar PRANAM sach he hai naree he sab ke janne hai, vo agar na hote tab sansar aage kaise badhta. purushon ko apna jhoota aahum chodna he hoga. AAHUM main se AA hatana hoga tab benege HUM

    ReplyDelete
  24. अपने पुरुषत्व की छाँव
    में ना जकड़ने दो
    उसे जीने दो और आगे बढ़ने दो
    बस नारी को नारी रहने दो
    बस यही तो नहीं करने देंगे ये पुरुष...देवी,दासी...पता नहीं क्या क्या बना डालेंगे पर 'नारी' नहीं रहने देंगे ...सबके मनोभावों को व्यक्त करी सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  25. यह तो समय ही निर्धारित करेगा । अच्छी रचना ।

    ReplyDelete
  26. हर बार की तरह एक और बेहतरीन रचना।

    ReplyDelete
  27. sach nari ko nari hi rahnen de..
    kuch aur na bannane de....\

    subhkamnaayen.............

    ReplyDelete
  28. kaavya mein parivesh ke prati apki jagruktaa prativimbit ho rahi hai
    abhivaadan .

    ReplyDelete
  29. महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  30. बेहतरीन.........वाकई..बहुत बेहतरीन..

    ReplyDelete
  31. Superb!!!

    Bidroh hai..jabardast...sahi bhi hai..

    ReplyDelete